*अमरवाड़ा न्यूज*
*श्री नटनी माई छेत्री सेवा समिति अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा वार्षिक कार्यक्रम संपन्न*
*पितृ हीन क्षेत्रीय 25 जरूरतमंद बेटियों को गृहस्थी की सामग्री वितरण एवं पितृ हीन*
*200 छात्र-छात्राओं गरम स्वेटर स्कूल बैग स्कूल शूज वितरण समारोह संपन्न*
अमरवाड़ा राम मंदिर प्रांगण में 10 बे
वर्ष के कार्यक्रम में असहाय 3 बच्ची को 6 सौ रुपए प्रति माह दिए जाते है
गरीब असहाय बेसहारा छात्र छात्राओं को हर संभव मदद समिति द्वारा की जाती है समिति के सदस्य सूत्रों से स्वयं जानकारी प्राप्त कर असहाय जरूरत मंद लोगो के पास पहुंच कर पूरी जानकारी स्वयं एकत्रित कर समिति अपने सदस्य गणों के बीच विचार विमर्श कर स्वयं निर्णय लेकर हर संभव मदद का प्रयास करती है
अपने प्रतिवेदन में समिति अध्यक्ष अरुण बूटी नेमा ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया
दहेज की सामग्री कुकर पिंजरा गुंडी टंकी आलमारी सोफा 25 जरूरत मंद कन्याओं को समिति द्वारा प्रदान किया गया
गरीब बच्चों स्वेटर स्कूल बैग शूज अब्स्यकता अनुसार नटनी माई क्षेत्रीय सेवा समिति द्वारा प्रदान किया गया स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत कर उपास्तितलोगो को मोह लिया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश शाह अनुविभागीय अधिकारी हेमकरण धुर्वे , प्रीति नितिन तिवारी नविता चौरसिया पचकोड़ी साहू देवेन्द्र जैन दीपक नेमा मुकेश यादव बी के साहू लोकेश्वर तिवारी ममता तिवारी माया पाठक मंजू सोनी गोरा मरावी अरुण नेमा आर एस सोनी श्याम चौरसिया ओमप्रकाश विस्कर्मा संध्या राय माया डे हरिया सहित समिति के सदस्य गण पत्रकार ओम प्रकाश मिश्रा अमर गिर तरुण शुक्ला अंकुर जैन कमलेश मालवी आलोक सूर्यवंशी सुदेश नागवंशी सरद सेन
नगरवासी शिक्षा विभाग कर्मचारी अधिकारी और अमरवाड़ा के नागरिक मात्र सक्ति उपस्थित रहे