सिद्धार्थनगर में मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो स्क्वॉड ने शनिवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। एसपी अभिषेक महज के आदेश और एएसपी सिद्धार्थ के निर्देशन में चलाए गए इस विशेष अभियान में प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वॉड मीरा चौहान की टीम ने कई इलाकों में सक्रिय रूप से कार्रवाई की।
टीम ने थाना लोटन क्षेत्र में कस्बा लोटन बाजार और बनियाडीह का दौरा किया। इसके अलावा कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में कपिलवस्तु पार्क, वार्ड नंबर 7, चौक और शैक्षणिक
संस्थानों के आसपास विशेष निगरानी की गई। स्क्वॉड ने मुख्य सड़कों और चौराहों पर भी चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान टीम ने महिला दुकानदारों से भी संपर्क किया और उनसे क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमने वाले शोहदों के बारे में जानकारी एकत्र की। पूरी चेकिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया गया।