
नागपुर -: केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिह चौहान जी ने मीडिया को बताया कि सरकार अभीतक लगभग तेरह लाख अड़सठ हजार क्विंटल सोयाबीन न्युनतम मूल्य पर खरीद चुकी है। कृषि मंत्री श्री शिवराजसिह चौहान जी ने नई दिल्ली मे पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंनें कहा कि महाराष्ट्र मे सोयाबीन की खरीदी की समय सीमा को बढ़ाते हुए अब 31 जनवरी2025 तक कर दिया गया है। कृषि मंत्री जी ने कहा कि यह राज्य सरकारों की मांग के अनुसार सोयाबीन खरीदी की समय सीमा बढ़ाई गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस जी ने केंद्रीय कृषि मंत्री जी से विपणन निदेशालय के माध्यम से सोयाबीन की खरीदी के लिए समय सीमा बढ़ाये जाने की मांग की थी।