एचएमपीवी हयमून मेटानयुमोवायरस वायरस के अबतक कुल 18मामले हो चुके है। जानकारी के अनुसार सोमवार को पुडुचेरी मे एक और बालक पॉजिटिव पाया गया है। इसके पहले 3और 5 साल के दो बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे। देश मे एचएमपीवी वायरस के सबसे अधिक मामले गुजरात से है। महाराष्ट्र मे तीन कर्नाटक तमिलनाडु मे दो दो उत्तरप्रदेश राजस्थान असम पश्चिम बंगाल मे एक एक मामले सामने आए है।गुजरात मे अब तक कुल चार मामले इस वायरस के पाए गए।
2,501 Less than a minute