*अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति रायगढ़ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष का महत्व पूर्ण दायित्व मिला पिथौरा क्षेत्र को*
अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत छ: महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया आज पूरी हुई जिसमें पिथौरा क्षेत्र के गोड़बहाल निवासी श्री द्वारिका पटेल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर एक मात्र नामांकन प्राप्त होने के कारण वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला के पद पर श्रीमती प्रेमशिला नायक देवरी सोनाखान, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री दिनेश कुमार चौधरी तमनार, युवा संयोजक के पद पर श्री विजय विक्की पटेल सारंगढ़, महिला संयोजिका के पद पर श्रीमती तारकेश्वरी नायक सरायपाली भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। *वहीं अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठा पूर्ण पद पर पिथौरा निवासी श्रीमती ऊषा पटेल जी निर्वाचन उपरांत आज घोषित परिणाम के आधार पर भारी मतों से विजई होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए* यह पिथौरा क्षेत्र के लिए नि:संदेह गौरव का विषय है। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं