
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भवानीगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने धनखरपुर गांव के पास से दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया, जो पिकअप वाहन में पांच गौवंश को बिहार ले जा रहे थे।
थानाध्यक्ष रामदेव के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही कला थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 का रहने वाला अनुदित मौर्य और तिकोनिया थाना क्षेत्र के खेरतिया कश्यप नगर निवासी हरजीत सिंह शामिल हैं।
अनुदित मौर्य वाहन का चालक था और नन्द कुमार मौर्य का पुत्र है, जबकि हरजीत सिंह मुख्तार सिंह का पुत्र है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट और धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में एसआई अजयनाथ कन्नौजिया, कांस्टेबल कयूम अंसारी, रोशन राय और सत्यप्रकाश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। यह कार्रवाई गौ तस्करी की रोकथाम की दिशा में पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।