A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

रुक नहीं रहा है रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण

सिद्धार्थनगर। उसका बाजार कस्बा के टैक्सी स्टैंड चौराहे से रानीगंज रेलवे क्रासिंग तक सड़क के किनारे स्थित रेलवे की जमीन पर लगतार अतिक्रमण किया जा रहा है। कई बार रेलवे प्रशासन अतिक्रमण हटाया लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा बार – बार अतिक्रमण हो रहा हैं।

उसका बाजार नगर क्षेत्र के उसका राजा के पूरब की दिशा में स्थित सिवान में किसानों और अन्य लोगों के आने – जाने वाले चकमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है । जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। चकमार्ग से किसान खेती किसानी के अलावा अन्य कार्यो से आवागमन करते है।किसानों को खेती किसानी के कार्यों में भी दिक्कत होती है। किसान गौतम ,पवन कुमार , अभिषेक , राम उजागिर पाण्डेय आदि ने प्रशासन से पैमाइस कराकर सार्वजनिक मार्ग को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

सिद्धार्थनगर।उसका बाजार नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में सफाई करने के बाद कूड़ा कहा रखा जाय इसकी उचित व्यवस्था नही है। सफाई कर्मी कूड़ा करकट रेलवे की जमीन , कूड़ा नदी के किनारे आदि स्थानों पर फेंक दे रहे है। यह सभी स्थान आबादी के करीब है । यहाँ कूड़ा फेकने से लोगों को परेशानी हो रही है। कस्बा में कही भी कूड़ा रखने की समुचित व्यवस्था नही है। इससे गंदगी के साथ लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी संभावना है। कस्बा के नागरिको ने प्रशासन से कूड़ा डम्पिंग यार्ड बनाने की मांग की है।

 

इस सम्बंध में नगर पंचायत के ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने कहा है कि जल्द ही कूड़ा निस्तारण की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

 

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!