
फिरोजाबाद।
मकर संक्रांति पर फिरोजाबाद में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन।
फिरोजाबाद।
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फिरोजाबाद के भार्गव पैलेस में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण चौरसिया, और नगर निगम की मेयर कामिनी राठौर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब फिरोजाबाद के सभी सदस्य और जिले के पत्रकारों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों ओर मेयर कामिनी राठौर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रेस क्लब फिरोजाबाद के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन हर वर्ष किया जाता है और भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम में सौहार्द और आपसी मेलजोल का अनोखा नजारा देखने को मिला।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे समाज में आपसी सहयोग और एकता बढ़ाने का प्रतीक बताया।