
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता रायबरेली
विश्व हिन्दू परिषद रायबरेली के तत्वाधान मे रेलवे स्टेशन के विश्वेर शिव हनुमान मंदिर पर सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत खिचड़ी प्रसाद का वितरण जिला सह मंत्री संतोष सोनी ने नेतत्व मे किया गया
कार्यक्रम मे मुख्या वक्ता प्रान्त के विशेष सम्पर्क प्रमुख हरिश्चन्द्र शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति (संक्रान्ति) पूरे भारत और नेपाल में भिन्न रूपों में मनाया जाता है। पौष मास में जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है
प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश ने बताया कि मकर संक्रांति एक ऐसा पर्व है जो सम्पूर्ण राष्ट्र मे अलग अलग नामो से मनाया जाता है जो विभिन्नता मे सम की भावना प्रदर्शित करता है
जिलासह मंत्री संतोष सोनी ने बताया कि सनातन मे जाति पात ऊँज नीच का कोई भेद नही है सभी समान है इसी विशेष महत्व के तहत यह कार्यक्रम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समाजिक समरसता प्रमुख ललित पाण्डेय ने तथा मंच संचालन जिला मंत्री धनन्जय पाण्डेय ने किया
इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, नगर अध्यक्ष अलोक शाक्य, अरविन्द श्रीवास्तव, रमेश सोनी, सुरजीत, आकाश, सतीष कुमार आदि अनेक लोग उपस्थित रहे