A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थानसिकर

सीकर मे मकर सक्रांति मे बच्चो ने खूब उड़ाई पतंग

सीकर में दोपहर में जमकर पतंगबाजी:सुबह कोहरा छाने और हवा नहीं चलने से खाली रहा आसमान

सीकर (श्रवण कुमार फगेडिया)

मकर संक्रांति का पर्व आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सीकर में आज मकर संक्रांति के दिन पहले तो सुबह कोहरा छाया रहा। इसके बाद दोपहर 1 बजे तक हवा नहीं चली।

बाद में हवा चलने के बाद लगातार पतंगबाजी का दौर जारी है। सीकर में पूरा आसमान रंग-बिरंगी पतंग से भरा हुआ नजर आया |

वहीं मकर संक्रांति के पर्व पर आज सुबह से मंदिरों में दान पुण्य का दौर भी जारी है।सीकर में भगवान गोपीनाथ के मंदिर को पतंगों से सजाया गया है। मंदिर में सुबह से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। सीकर में पशु कल्याण समिति की तरफ से घायल पक्षियों के उपचार के लिए केंद्र भी बनाया गया है। यहां समिति से जुड़े लोग घायल पक्षियों का उपचार कर रहे हैं।

हालांकि इस बार रोक के बावजूद भी चाइनीज मांझे की बिक्री हुई। जिससे दर्जनों लोग घायल हुए हैं। कुछ लोग सीकर के एस के अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भी पहुंचे

सीकर में पतंग उड़ाते भाई बहन

हैं।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!