
mg src=”https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250114-154827.png” alt=”” width=”982″ height=”553″ class=”alignnone size-full wp-image-।
मुरादाबाद की सपा सासद रुचिवीरा ने भाजपा परमहाकुंभ के आयोजन के राजनीतिकरण के आरोपलगाए हैं। सपा सांसद ने कहा कि कुंभ कोई नई चीजनहीं है। इसके पहले भी आदि अनादिकाल से कुंभआयोजित होता रहा है। जो भी सरकार होती है, उसकीये जिम्मेदारी होती है कि वो इसके लिए आयोजन करे।ऐसा करके भाजपा कोई नया काम नहीं कर रही है।रुचिवीरा ने मुरादाबाद में सिविल लाइंस स्थित अपनेआवास पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि, अभी तकका सबसे शानदार कुंभ आयोजन सपा की सरकार मेंमोहम्मद अजम खां के नेतृत्व में हुआ था। वो आयोजनइतना सुव्यवस्थित था कि उसकी मिसालें आज तकदी जाती हैं। रुचिवीरा ने कहा कि भाजपा महाकुंभआयोजन का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। जबकिवो लोगों की आस्था का विषय है।। वक्फ संप्ति को लेकर रुचिवीरा ने कहा कि, वक्पफ काजिक्र कुरान शरीफ में भी है। ये भूमि समाज के लोगोंके लिए दान दी गई है। इसका इस्तेमाल सभी कर सकतेहैं। ऐसा कहीं नहीं है कि, इस जमीन का इस्तेमाल सिर्फकिसी एक धर्म के लोग ही कर सकते हैं। सपा सांसदने कहा के हर सरकार का काम होता है कि वो समाजकी बेहतरी के लिए काम करे। देश को आगे लेकर जाए।लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही अपना ढिंढोरापीटते रहते हैं।