fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनासिकमहाराष्ट्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी महाराष्ट्र दौरा 15जनवरी को

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कल बुधवार 15जनवरी को महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मुंबई के नौसेना डॉकयारड मे तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सुरत,आईएनएस नीलगिरी ,आईएनएस बाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेगें। प्रधानमंत्री नवी मुंबई के खारघर मे इस्कॉन मंदिर का भी कल उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि तीन प्रमुख नौसैनिक युद्धपोतों का जलावतरण रक्षा निर्माण एवं समुद्री सुरक्षा मे वैश्विक रंप से अग्रणी बनने के लिए भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पी15 गाइडेड मिसाइल डिसटरॉयर परियोजना का चौथा एवं अंतिम युद्धपोत आईएनएस सुरत विश्व के सबसे बड़े परिष्कृत विध्वंसक युद्धपोतों मे एक है। पी17ए स्टील्थ फ्री ग्रेट परियोजना का पहला युद्धपोत आईएनएस नीलगिरी ,भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है। इसकी क्षमता समुद्र मे लम्बे समय तक रहने और उन्नत तकनीकि के साथ नौसेना मे शामिल किया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!