fbpx
TechnologyUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादधार्मिकबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पीड़ितों की राशि अनुदान स्वीकृति हेतु बैठक संपन्न किया गया

उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पीड़ितों की राशि अनुदान स्वीकृति हेतु बैठक संपन्न किया गया,

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पीड़ितों की राशि अनुदान स्वीकृति हेतु बैठक संपन्न किया गया, जिसमें अनुदान राशि स्वीकृति हेतु गठित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से चलाए जाने वाली कल्याणकारी योजना “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना” अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए चिकित्सा अनुदान हेतु चिकित्सा सहायता योजना संचालित की गई है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे के व्यक्तियों अथवा 72000₹ वार्षिक आय वाले उपरोक्त वर्णित वर्ग के व्यक्तियों को चिकित्सा अनुदान की राशि मुहैया कराई जाती है।

आज के इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जातियों के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना मद में चिकित्सा अनुदान उपलब्ध कराने हेतु कुल 233 व्यक्तियों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें अनुसूचित जाति मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 22 व्यक्तियों को, अनुसूचित जनजाति मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 47 व्यक्तियों को एवं पिछड़ी जाति मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 164 व्यक्तियों को चिकित्सा अनुदान राशि के भुगतान हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।उक्त बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, माननीय विधायक प्रतिनिधि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र, स्वास्थ्य विभाग के ओर से आए पदाधिकारीगण समेत अन्य संबंधित लोग उपस्थित थें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!