योजनाओं के हितलाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे- विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक
केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान‘‘ प्रारंभ किया गया है। अभियान का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के हर पात्र हितग्राही को योजनाओं से लाभान्वित कराना है। अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। उक्त आशय के विचार विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत हटवा, गोडाही एवं चोराही में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम का मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्यापूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री पाठक ने उपस्थित जन समुदाय को महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, नक्शा खसरा खतौनी की प्रतिलिपि सहित विभिन्न विभागों में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आगे आकर पात्रतानुसार आवेदन कर लाभ लेने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पिछले दस वर्षों में सिहावल क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हुआ है लेकिन पिछले एक वर्ष में पुल पुलियों, रोड निर्माण, पंचायतों में अधोसंरचना विकास, आवारा पशुओं के लिए पशुबाड़े की व्यवस्था, तालाबों का सुदृढ़ीकरण सौंदर्यीकरण सहित सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। अब क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी। विधायक ने अधिकारियों से शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करने के लिए कहा। मुख्य अतिथि ने महिला बाल विकास एवं स्व सहायता समूह के स्टाल का अवलोकन भी किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र एवं आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
कार्यक्रम में एसडीएम सिहावल एस पी मिश्रा ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शामिल योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती किरण सिंह सरपंच हटवा, श्रीमती नेवसूआ कुशवाहा सरपंच गोंडाही, महाबली यादव सरपंच चोराही, राजेश सिंह जनपद सदस्य, श्रीमती शिव कुमारी जायसवाल, राकेश सिंह बैस टीआई बहरी, श्रीमती अनुसुइया वाजपेई सीडीपीओ, गरुण रावत एसएडीओ, अशोक शुक्ला, पुनीत पाण्डेय, सुभाकर द्विवेदी, बैकुंठ सिंह, मनोज सिंह, अनिल पांडेय, गोपाल द्विवेदी, इनायत बक्स, छविलाल कोल, लालजी पांडेय, राज बहोर शाहू, विपिन बिहारी पाण्डेय, बृजमोहन शाहू, हरि प्रसाद पाण्डेय, कौशतुभ सिंह, बंका केवट, लाल बहादुर यादव, बृजेंद्र शुक्ला, महमुद्दीन अंसारी, सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठजन, हितग्राही बंधु, गणमान्यजन उपस्थित रहे।