सात दिवसीय रामार्चा यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 30 जनवरी से शुरू
जुन्नारदेव, जिला संवाददाता सोनू उईके
सात दिवसीय रामार्चा यज्ञ, शिव महापुराण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पहली पायरी जुन्नारदेवविशाला प्राचीन मंदिर के पुनः मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मंदिर मे भगवान राम, लक्ष्मण एवं माता जानकी तथा दुर्गाजी, कार्तिक स्वामी, गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा हेतु दिनांक 30 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक सात दिवसीय रामार्चा यज्ञ, शिव महापुराण एवं नवीन मूर्ति की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जा रहा है।
प्रतिदिन होंगे कार्यक्रम
पुजन परायण सुबह 9 से 12 और हवन प्रवचन दोपहर 2 से 5 बजे तक चलेगा
29 जनवरी बुधवार कलश यात्रा एवं शिव महापुराण शोभा यात्रा (राम मंदिर जुन्नारदेव से विशाला के लिए निकलेंगी)
30 जनवरी गुरुवार पंचाग पूजन, प्रायश्चित, अग्नि स्थापना, हवन, चंचला की कथा, ज्योतिरूप शिव प्रगट,31 जनवरी शुक्रवार मंडल पूजन, जलाधिवास, हवन, नारद तप, सृष्टि का वर्णन
01-फरवरी शनिवार मंडल पूजन, हवन, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, धृताधिवास, फलाधिवास दक्ष पुत्री सती जन्म, सती शिव विवाह,02 फरवरी रविवार मंडल पूजन, हवन, सर्वविधिस्नान, शैय्याधिवास, राजा हिमाचल की कथा, तारकासुर जन्म,03 फरवरी सोमवार मंडल पूजन, हवन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा माता पार्वती जन्म, शिव पार्वती विवाह,04 फरवरी मंगलवार मंडल पूजन, हवन शिव का कैलाश निवास, गृहस्थ का वर्णन, गणेश कार्तिकेय जन्म, तारकासुर वध,05 फरवरी बुधवार यज्ञ पूर्णाहुति शिवपुराण उपसंभार एवं समापन
अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण, महाप्रसाद किया जाएगा।
इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करें। साथ ही तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करें।