fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की

भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा, भाकियू अराजनैतिक ने एसडीएम को पत्र देकर कार्रवाई की उठाई मांग

पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने उप जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में तहसील कलीनगर में सभा कर उप जिलाधिकारी कलीनगर को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के स्टेनो जयप्रकाश को सौंपा। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने कहा कि तहसील कलीनगर के राजस्व ग्राम सिमरा तालुका महाराजपुर में स्थित सरकारी सीलिंग की भूमि 181 एकड़ जो की पूर्ण रूप से राजस्व की खतौनी में दर्ज है तथा उक्त भूमि सरकारी सीलिंग की भूमि का मामला अदालत में विचाराधीन है। स्थानीय प्रशासन कलीनगर की मिली भगत से मिली भगत के कारण उक्त सरकारी भूमि को भूमाफियाओं द्वारा जोत जा रहा है तथा फसल को काटकर बिक्री किया जा रहा है। उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लगातार आंदोलनरत है। एवं हजारों बार ज्ञापनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, बरेली मंडलायुक्त बरेली, जिला प्रशासन पीलीभीत, तहसील प्रशासन कलीनगर को अवगत कराया जाता रहा है तथा कलीनगर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने 52 दिन और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया था। जिला प्रशासन पीलीभीत के उच्च अधिकारियों के इस आश्वासन के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त किया था कि उक्त सरकारी सीलिंग की भूमि पर अब कोई भी भू माफिया कृषि कार्य नहीं करेगा लेकिन तहसील प्रशासन की मिली भगत से अब फिर से भू-माफिया द्वारा जोता जा रहा है। इसी क्रम में फिर से उपजिलाधिकारी को मांग पत्र देकर भू-माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इस मौके पर अरविंद कुमार यादव, नक्कू यादव, सोनू, फूलबाबू, शमीम खान, अशोक कुमार, कपिल यादव, ओम प्रकाश आदि थे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!