fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

किसान संघर्ष समिति के 9 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं हुआ तो करेंगे त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार

धमतरी @ जिले के नगरी ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें जिले के वनांचल ग्राम तुमड़ीबहार में 20 ग्राम के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया है गौरतलब है कि धमतरी के अंतिम छोर पर बसा ग्राम पंचायत बेलरबाहरा, ग्राम पंचायत मेचका, ग्राम पंचायत ठेनहीं, ग्राम पंचायत छोटेगोबरा, ग्राम पंचायत भोथली के ग्राम घोरागांव के साथ साथ 20 ग्राम व्दारा गठित किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा व्दारा दिनांक 11 सितंबर 2024 से 10 सुत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया था।

उसी धरना प्रर्दशन के दौरान जिला स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंच मांग पुरा करने का और प्रत्येक माह समीक्षा बैठक रखने का आश्वाशन लिखित दिया गया था और एक माह के बैठक के बाद कोई सुध नही लिया गया है। और उसी धरना के दौरान समिति द्वारा मांग अगर दिसम्बर के अनुपूरक बजट तक पूरा नही होगा तो चुनाव बहिस्कार करने का ज्ञापन दिया गया था।

आपको लगभग 20 ग्राम द्वारा गठित किसान संर्घष समिति जोन बेलरबाहरा के निवासी अजादी के 78 वर्ष के बाद भी मूलभूत सुविधा शिक्षा सड़क बिजली स्वास्थय पुल पुलिया मांगो को लेकर आवेदन निवेदन कर के थक चुके है पर भी आज तक मांगे पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण से किसान संर्घष समिति द्वारा क्षेत्र के नौ सूत्रीय मांगो को लेकर एक बार फिर ग्राम तुमडीबहार में अनिश्चित कालिन धरना प्रर्दशन पर बैठ गए हैं बता दें किशनसंघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी धारण प्रदर्शन में मौजूद थे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेचका थाना पुलिस बल तैनात थी।

किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबहारा की प्रमुख मांगे

1. हाई स्कूल तुमडीबहार में पदस्थ विज्ञान के शिक्षक सतिश प्रकाश सिंह का लगातार लम्बे समय से अनुपस्थित होने के कारण स्थानतरण कर नई विज्ञान के शिक्षक को पदस्थ करने बाबत।

2. हाई स्कुल तुमडीबहार को हायर सेकण्डरी स्कूल तुमडीबहार में उन्नयन की मांग ।

3. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा से उपमंडी बेलरबाहरा रिसगांव को अलग कर के नई आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अरसीकन्हार (बेलरबाहर) में करने बाबत्।

4. अरसीकन्हार से गरहाडीही जक्शन तक 16 कि.मी. पी.एम.जी.एस.वाय. पक्की सडक निर्माण हेतु।

5. थाना मेचका से लेकर सोदुर डेम तक सड़क मरम्मत कार्य किया जाए।

6. सोडुर डेम जीरो से ग्राम बेलरबाहरा तुमडीबहार ठेनही बासीन अर्जुनी गाताभर्री दौडपंडरी पानी छोटे गोबरा तक नहर नाली का विस्तार।

7. सोदुर जलाशय एवं मुचकुंद ऋषि पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने बाबत।

8. सोदुर जलाशय एवं नहरनाली के लिए ग्राम अरसीकन्हार. मेचका के किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने बाबत।

9. उप स्वास्थ्य केन्द्र बेलरबाहरा से सोदुर डेम जीरो तक पी.एम.जी.एस.वाय. पक्की सडक निर्माण कार्य ।

किसान संघर्ष समिति का कहना है कि जब तक मांगे पूरा नहीं किया जाएगा तब तक 09 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रर्दशन अनवरत जारी रहेगा साथ ही आगामी त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!