संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बिशुनपुरा से प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने की।
बैठक में सर्वसहमति से झंडोत्तोलन के समय निर्धारित किए गए, जो इस प्रकार हैं• प्रखंड मुख्यालयः 8.15 बजे• चाना परिसर 8:45 बजेराज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय 9:10 बजेप्रा थमिक उप स्वास्थ्य केंद्र: 9:35 बजे• झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक 9:50 बजे• राजकीय मध्य विद्यालय (अपग्रेडेड हाई स्कूल): 10.05 बजे• बीआरसी विशुनपुरा एवं प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरी कलाः 10:20 बजे• सभी पंचायत भवन एवं सरकारी गैर सरकारी विद्यालयः 10:30 बजे. बैठक में ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, थाना प्रभारी राहुल सिंह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रखंड नाजिर मुकुल कुमार, सीआरपी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी हॉस्पिटल) से पुष्कर गुप्ता, बीपीओ डिंपल गुप्ता, प्रभारी प्रधान अंचल सहायक अमल सिंह, पतिहारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, रोजगार सेवक चंद्रकांत कुमार, अंचल सहायक सत्यम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।