
छत्तीसगढ-: गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के धान खरीदी केंद्रों मे बारदाने की कमी होने से किसानों जताया विरोध कहा इससे उन्हे आर्थिक नुकसान हो रहा है। गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले मे बारदाने की कमी से किसानों नाराजगी नजर आ रही है। गुरूवार को बारदाने की कमी होने की समस्या को लेकर किसानों ने खोडरी धान खरीदी केंद्र पर विरोध प्रदर्शन भी किया। किसानो ने शीघ्र ही इस समस्या के निराकरण की मांग की है। धान खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक ने इस समस्या को दूर करने के लिए किसानों को उनसे पुराने बारदाना लाने की सलाह दी, और इसके बदले मे भुगतान करने का भरोसा दिया। परंतु किसान प्रबंधक के इस व्यवस्था से सहमत नही थे। बारदाने की कमी होने से किसानो को धान वापस लेकर जाना पड़ रहा है। जिससे किसानो का समय आर्थिक नुकसान हो रहा है। समिति प्रबंधक के अनुसार पहले किसानो से बारदाना लेकर खरीदी की जा रही थी बदले मे भुगतान भी किया जा रहा था। परंतु अब रह स्थिति बिगड़ गई। किसानों ने प्रशासन से शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करने की मांग की जिससे धान के विक्रय मे आ रही परेशानी दूर हो सके।