जिला स्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी में ट्रिकल अप इंडिया फाउंडेशन के तहत वित्त पोषित एवं ग्राम साथी एवं चेतना विकास संस्था द्वारा संचालित एमपावर्ड परियोजना तहत स्टॉल लगाया गया यह परियोजना, रामगढ़ और रानेश्वर प्रखण्ड में कुल 14 पंचायत में 2070 परियोजना भागीदारों के साथ काम कर रहें है। इस परियोजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के पास स्थायी, और बाजार आधारित समूह व्यवसाय करवाना।, परियोजना से जुडी महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और दृष्टिकोण निर्माण की भावना उत्पन्न करना।, समूह की महिलाओं को बाजार से जोड़ना। और सामूहिक व्यवसाय के लिए डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देना। रामगढ़ प्रखण्ड के shg के दीदीयों द्वारा तैयार किया गया निम्न उत्पाद मडुवा, मडुवा आटा, कुरथी, मुढी आदि का प्रदर्शन किया गया एवं रानेश्वर प्रखंड के shg के दीदीयों द्वारा तैयार किया गया उत्पाद दोना पत्तल प्लेट, बांस शिल्प में सूप डलिया, पैन स्टेंड, शेलेनडर डलिया आति का प्रदर्शन किया गया । मौके पर दुमका उपायुक्त महोदय, जिला कृषि पदाधिकारी इत्यादि के द्वारा स्टॉल का निरिक्षण किया गया। इस दौरान प्रखंड समन्वयक मुकेश गुप्ता ने उपायुक्त महोदय को अवगत कराया कि यह परियोजना के द्वारा स्वयं सहायता समूह को सामूहिक व्यवसाय के द्वारा लघु उद्यम समूह में बदलना है। इसके लिए विभिन्न ट्रेड जिसमे मुख्य रूप से मुर्गी पालन, सूअर पालन, बकरी पालन, बांस शिल्प, मडुवा खेती, मुढ़ी व्यवसाय आदि सम्मिलित हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम साथी के प्रखंड समन्वयक मुकेश गुप्ता क्षेत्र समन्वयक खुशबु कुमारी व दो स्मार्ट तथा चेतना विकास संस्था से प्रखंड समन्वयक बुद्धदेव कर्मकार क्षेत्र समन्वयक आलम अंसारी, एवं दो स्मार्ट सखी मौजूद थें।