खेल महोत्सव फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट के फाइनल मैच मे गया इलेवन की टीम विजयी घोषित
बक्सर। नावानगर स्थित प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में गुरुवार को नावानगर खेल महोत्सव फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट का फाइनल फुटबॉल मैच खेला गया। नवयुवक आजाद स्पोर्टिंग क्लब नावानगर के सौजन्य से आयोजित फुटबॉल महाकुंभ के फाइनल मैच गया इलेवन (बिहार) बनाम गाजीपुर इलेवन(यूपी) के बीच खेला गया।फुटबॉल महाकुंभ मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत प्लस एथेनॉल लिमिटेड कम्पनी के सीएमडी सह उद्योगपति अजय कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष नावानगर नन्दू कुमार, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के साथ फीता काटकर व किक मारकर किया।
जहां खेल मे शांति कायम रहे इसके लिए मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा शान्ति का प्रतीक कबूतर को उड़ाया गया।खेल शुरुआत के बाद दोनो टीमों द्वारा गोल करने की कोशिश लगातार जारी रही।जहां मध्यांतर के पूर्व गया इलेवन की टीम के खिलाड़ियों द्वारा एक गोल विपक्षी टीम गाजीपुर इलेवन की टीम में दाग 1–0 की बढ़त बना मैच को रोमांचक बना दिया।वही दूसरी तरफ गाजीपुर की टीम द्वारा भी लगातार विपक्षी टीमों के गोलपोस्ट तक लगातार गोल के लिए प्रयास किया जा रहा था।लेकिन मध्यांतर के पूर्व तक गोल नहीं कर पाई।वही दूसरी तरफ मध्यांतर के खेल की शुरुआत के दस मिनटों के बाद ही पुनः गया इलेवन की टीम ने एक गोल और दाग 2–0 की बढ़त बना लिया।वही दूसरी गोल गाजीपुर की टीम में होने के बाद दोनों टीमों द्वारा लगातार खेल के अंत तक गोल करने की प्रयास जारी रहा।लेकिन गाजीपुर इलेवन की टीम ने खेल के अंत तक गोल को वसूल नहीं कर सका।परिणामस्वरूप निर्णायक द्वारा गया इलेवन की टीम को विजयी घोषित कर दिया गया। जिससे गया इलेवन की टीम ने मैच में जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले उद्घाटन को आए मुख्य अतिथि को एनएएससी टीम द्वारा तिरंगे के साथ मार्च पास्ट किया गया और मंच तक मुख्य अतिथि को लाया गया।
जहां मुख्य अतिथि को एनएएससी के बीरेंद्र गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह देते गमछा तलवार का भेंट दे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।वहीं मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष नन्दू कुमार द्वारा और उद्योग लगाने की सिफारिश करते मुख्य अतिथि अजय सिंह को अंग वस्त्र देकर माला पहना किया गया।फाइनल का मैच देखने के लिए मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। जहां दर्शक रोमांचक मैच में टस से मस नहीं हुए।मैच में रेफरी का कार्य जिला फुटबॉल संघ सचिव सह बिहार रेफरी जनार्दन सिंह, रौशन अली और विजय प्रसाद ने किया। मैच में उद्घोषक का कार्य दीपनारायण शर्मा ने किया।मैच में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल निदेशक दीपक कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री राजू सिंह, रूपसागर मुखिया बृज कुमार सिंह, गोपाल जी गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।वहीं मैच में मुख्य रूप से कोच बीरेंद्र प्रसाद, मुनर सिंह, भूलू सिंह केशलाल यादव, सुदर्शन यादव, दारा चौरसिया, अविनाश शर्मा, विनय गुप्ता, बिट्टू कुमार, रिसल रुद्र, नीतीश सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।