कुंदरकी के मोहल्ला नुरुल्ला में ठंड के कारण 12 घंटे के अंतराल में दो लोगों की माैत हो गई। परिवार में दो अर्थियां उठने से माहौल गमगीन हो गया। नगर पंचायत चेयरमैन और अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।जान गंवाने वाले रामगुलाम और नेकवती – फोटो : संवाद। ठंड से महज 12 घंटे के अंतराल में मोहल्ला नुरुल्ला निवासी नेकवती (65) और रामगुलाम दिवाकर (68) की मौत हो गई। रिश्ते में दोनों देवर-भाभी थे। एक ही परिवार से दो अर्थियां उठीं तो माहौल गमगीन हो गया है। हालांकि अंतिम संस्कार दोनों का अलग अलग समय पर हुआ।
मंगलवार की दोपहर करीब 10 बजे कुंदरकी नगर पंचायत कर्मी सुनहरी लाल की ताई नेकवती (65) की मृत्यु हुई। उनका अंतिम संस्कार शाम को ही कर दिया गया। परिजन सदमे से उबर नहीं पाए थे, तभी मंगलवार की रात करीब 11 बजे सुनहरी लाल के पिता रामगुलाम दिवाकर (68) की भी मृत्यु हो गई।
बुधवार की दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक परिवार में महज 12 घंटे के अंतराल में दो लोगों की मौत होने से मोहल्ला नुरुल्ला के लोग दुखी हैं। गमजदा परिजनों को सगे संबंधी और रिश्तेदार ढांढस बंधाते नजर आए। सुनहरी लाल ने बताया कि रामगुलाम दिवाकर और नेकवती दोनों ही बीमार थे।
कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, नगर पंचायत चेयरमैन जीनत मेहंदी और उनके पति पूर्व चेयरमैन मेहंदी हसन, अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, सभासद रफीक सैफी, मोहम्मद यूसुफ उर्फ कल्लू प्रधान और कर्मचारियाें ने नगर पंचायत कर्मी सुनहरी लाल के पिता और ताई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
कोहरे में ट्रैक्टर की टक्कर से मैजिक चालक की मौत
बिलारी थाना क्षेत्र में सहसपुर-डारनी मार्ग पर मनकुला गांव के पास मंगलवार की रात 11 बजे घने कोहरे में ट्रैक्टर-ट्राॅली और मैजिक वाहन की टक्कर हो गई। इस हादसे में मैजिक वाहन के चालक अमरपाल सिंह (45) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बिलारी के अबूपुर खुर्द निवासी अमरपाल सिंह मंगलवार रात डारनी से मैजिक लेकर सहसपुर जा रहा था।
उसके साथ वाहन में सहसपुर निवासी दारा सिंह भी सवार था। जैसे ही मैजिक मनकुला गांव के पास पहुंची। इसी दौरान सहसपुर की ओर से जा रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली ने मैजिक में टक्कर मार दी। मैजिक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अमरपाल और दारा सिंह गंभीर घायल हो गए।
दोनों घायलों को सीएचसी बिलारी लाया गया, यहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने अमरपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि दोनों वाहन कब्जे में ले लिए गए हैं।
विज्ञापन