छत्तीसगढ-: जीपीएम जिले के पेन्ड्रा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मे विश्व हिन्दू परिषद ने त्रिशूल दीक्षा समारोह एवं शौर्य संचलन का आयोजन किया। इस आयोजन मे उपस्थित लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस समारोह मे विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति मे सैकड़ों युवाओं और बहनों को त्रिशूल की दीक्षा दी गई इसमे पारंपरिक पूजा अर्चना भी की गई। इस आयोजन के दूसरे चरण मे नगर मे निकाले गए भव्य शौर्य संचलन के स्वरूप मे संपन्न हुआ। रह पूरा आयोजन श्री गीता जयंती के शुभ अवसर पर किया गया। आयोजन का मूल उद्देश्य समाज मे शौर्य सुरक्षा की भावना को आगे बढ़ाना भी था। इस आयोजन मे युवाओं को एकजुट रहने और समाज की रक्षा के लिए हरपल सजग रहने का संदेश दिया गया।
2,501 Less than a minute