हैण्डपम्प पाकर फूलबाई बैगा के खुशी का ठिकाना न रहा
सुशासन सप्ताह के दौरान जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान का संचालन किया गया। अभियान के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज द्वारा जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत केशलार के ग्राम घोरबँधा में प्रधानमंत्री जनमन के हितग्राहियों के बीच बैगा बस्ती में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। चौपाल के दौरान वहां के स्थनीय बैगा जनजाति के निवासियों के बीच पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। समस्या को बड़ी संवेदनशीलता से लेते हुए सीईओ जिला पंचायत द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को तत्काल एक हैण्डपम्प उत्खनन का निर्देश दिया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा बैगा बस्ती के बीच हैण्डपम्प का उतखनन किया गया। हैण्डपम्प उत्खनन से ग्रामीण जनों में उत्साह का माहौल है और स्थानीय निवासी फूलबाई बैगा, हीरालाल बैगा, दलबीर बैगा आदि ने संवेदनशील पहल के लिए शासन प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।