कम्बल वितरण कार्यक्रम के साथ ही बडहरा विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई समाज सेविका सोनाली सिंह
बडहरा। अपनी लाखों की पैकेज वाली नौकरी छोड़कर पूरे विधानसभा क्षेत्र के जनता के लिए मसीहा बनी समाज सेविका सोनाली सिंह ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले वह अगरसंडा पंचायत पहुंची जहां की उन्होंने एक कंबल एक मुस्कान अभियान के तहत सैकड़ो जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में कंबल प्रदान किया।वहीं इस ठंड में सोनाली सिंह के हाथों कंबल प्रकार लोगों ने उन्हे खूब आशीर्वाद दिया।
उसके बाद सोनाली सिंह आरा सदर प्रखंड के घोड़ादेई गांव पहुंची जहाँ होटल मौर्य के कार्यकारी निदेशक बीडी सिंह के माता जी के निधन के उपरांत सर्वधर्म प्रार्थना सभा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने उनकी माता सोनाझारी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दिया, तत्पश्चात कोईलवर प्रखंड के सक्कडी गांव पहुंची जहां की उन्होंने पंचायत के पूर्व मुखिया एवं चर्चित समाज सेवक स्वर्गीय संजय सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उनके घर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुई एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी एवं परिवार वालों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।
इस मौके पर संजय सिंह, धनंजय सिंह, सतेंद्र सिंह, जयराम, जय राम सिंह, मिंटू सिंह, विपुल सिंह, गौतम ऋषि, रंजीत कान्हा बॉर्डर उपस्थित रहे।