पीलीभीत। राहुल नगर मजदूर बस्ती में भाकपा माले द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के 98 दिन जारी रहा। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा माले जिला सचिव कामरेड देवाशीष राॅय ने कहा कि आंदोलन का करीब 100 दिन बीत जाने पर भी भाजपा सरकार क्षेत्र को बचाने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। आखिर भाजपा सरकार पूरे ट्रांस शारदा क्षेत्र से वोट लेने के बाद आज क्षेत्रवासियों को बर्बादी के मुहाने पर क्यों खड़ा कर दिया। पुराने राहुल नगर के पट्टे धारक जिनकी जमीन और पूरा गांव करीब 25 साल पहले शारदा नदी में समा गई थी। राहुल नगर सहित दर्जनों गांव, हजारों एकड़ जमीन फसल सहित नदी में समा गई। बार-बार गुहार लगाने पर भी इस सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यह गूंगी बहरी सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए आगामी 24 एवं 25 जनवरी को पूरनपुर तहसील मुख्यालय पर विशाल सामूहिक भूख हड़ताल किया जाएगा और जवाब मांगा जाएगा आखिर बचाव कार्य अभी तक शुरू क्यों नहीं हुआ। आज भूख हड़ताल पर सोनिया देवी, संगीता देवी, कालीदासी देवी, अमलावती देवी, लक्ष्मी कुमारी देवी बैठी है।
2,504 Less than a minute