*म्यांमार यांगून में फर्जी डिग्री बटनें वालें बौद्ध अध्ययन विभाग के कार्यरत शिक्षक विष्णु शंकर व कैलाश प्रसाद के विदेश में डिग्री बांटने के मामले की सीबीआई से होनी चाहिए जाँच.*
मगध विश्वविद्यालय के छात्र नेता व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सुरज सिंह ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को बौद्ध अध्ययन विभाग के शिक्षक विष्णु शंकर व कैलाश प्रसाद ने गिराने का काम किया है. विदेश में जा कर मानद डिग्री जिस प्रकार से बांटने का कार्य दोनों के द्वारा किया गया है उससे यह प्रतीत होता है कि पूर्व में भी इन दोनों के द्वारा ऐसा अपराधिक कार्य किया गया होगा. विष्णु शंकर के कार्यकाल कि जाँच केंद्रीय जाँच एजेंसी से होनी चाहिए साथ ही इन दोनों व इनके परिजनों कि सम्पत्ति की जाँच ईडी से होनी चाहिए. मगध विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा केस दर्ज तो किया गया है परन्तु जाँच का निष्कर्ष अभी तक नही आया हैं.
विदेशों में डिग्री बाटने का जो खेल चल रहा है वो बड़ा षड्यंत्र है इसके पीछे कई बड़े लोग हैं. वहीं कैलाश प्रसाद के एक संगे परिवार को बौद्ध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष बने रहना भी संदेह पैदा करता है. केंद्र सरकार को इसे गंभीरता पूर्वक लेनी चाहिए और पूरे घटनाक्रम कि जाँच करनी चाहिए .अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस विदेशी डिग्री बांटने के मामले को महामहिम राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री जी तक ले जायेगी और इसमें जितने भी दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी.
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड ग़या
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़