
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार
धौलपुर. धौलपुर के मनियां थाना पुलिस ने 12 जनवरी को महिला की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि 12 जनवरी को कासगंज गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने की जानकारी मिली थी जिसके शव को ससुराल पक्ष ने जला दिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला मंतेश की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने पीहर पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में कांस्टेबल लोकेश कुमार की अहम भूमिका की वजह से हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति देवेंद्र उर्फ देवू गुर्जर निवासी कासगंज थाना मनियां को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने गृह क्लेश के चलते अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी थी जिसके बाद उसके शव का गुपचुप दाह संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिनौता कट के पास से गिरफ्तार किया गया जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।