
प्रेस विज्ञप्ति
प्रतिनिधि देवरिया माफी, बस्ती
उत्तरप्रदेश
आन, बान और शान संग भानु प्रताप एजुकेशनल एकेडमी में मनाया गया गणतंत्र का उत्सव..
संवाददाता रितिक कुमार
मो०– 9569244487
बस्ती: भानु प्रताप एजुकेशनल एकेडमी देवरिया माफी, बस्ती में 76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रभात फेरी से हुई, जिसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ विजय प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था, हालांकि इसकी तैयारी 26 नवंबर 1949 से ही शुरू हो गई थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरज सिंह ने छात्रों को याद दिलाया कि कैसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रवि नदी के तट पर पहला तिरंगा फहराकर इस परंपरा की शुरुआत की थी। कार्यक्रम में छात्रों ने न केवल देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं, बल्कि संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। प्रधानाचार्य धीरज सिंह और उप प्रधानाचार्य अमिता नेहमानिया ने इस अवसर पर छात्रों को संविधान के महत्व और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में भी जागरूक किया। समारोह का समापन राष्ट्रीय एकता और समरसता का संदेश देते हुए हुआ। मौके पर केसरी प्रसाद, प्रमेंद्र कुमार, अजय पांडे, सर्वजीत भारती, सुरेंद्र त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, वशिष्ठ मुनि, प्रीति सिंह, अरुण कुमार , संदीप श्रीवास्तव, अक्षय सिंह, रीना मौर्य, नीलम चौधरी, शाहीन , पवन पांडे आदि उपस्थित रहे।
वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज,नागपूर
एडिटर
इंडियन कौन्सिल ऑफ प्रेस,नागपूर
जर्नलिस्ट
प्लॉट न:-१८/१९,फ्लॅट नं:-२०१,Harmony emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -४४००१५