विंढमगंज सोनभद्र_(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
झारखंड व उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली रांची-रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग के बॉर्डर क्षेत्र विंढमगंज पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने आज सुबह से ही शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की बस, कार सहित भारी भरकम वाहनों को रोक दिया गया है। जिसके कारण थाना से चंद कदम की दूरी पर भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर में सारे श्रद्धालुओं को और रोका गया। महाकुंभ में स्नान करने जाने को बस से आए सुभाष घोष कहा कि बस को बुक करके हम लोग 55 श्रद्धालुओं का जत्था बीते सोमवार की शाम को ही निकले हैं अगर पहले से पता होता कि वहां जाने से रोका जा रहा है तो हम लोग नहीं आते।युपी बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोक दिया जाने के कारण हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उड़ीसा से चलकर सुरेश गुप्ता महेश आनंद प्रसाद संजीवनी देवी प्रमिला देवी ने कहा कि दो दिन के सफर करने के पश्चात हम लोग उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर आज सुबह पहुंचे ही थे की यहां की पुलिस हम लोगों की गाड़ियों को रोक दिया गया जबकि मन में उमंग था कि अब जल्द ही प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके अपने आप को पुण्य के भाग बनेंगे। परंतु रोके जाने से काफी परेशानी हो रही है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ में इतनी ज्यादा भीड़ बढ़ गई है कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार बॉर्डर क्षेत्र से होकर महाकुंभ जाने वाली सवारी गाड़ियों समेत भारी भरकम वाहनों को भी रोक दिया गया है ताकि महाकुंभ में गए लोग स्नान करके आराम से निकल सके। जब तक शासनादेश नहीं आता है तब तक श्रद्धालुओं की बसें, चार व्हीलर कार समेत भारी भरकम वाहनों को यहीं रोक रखा जाएगा।
प्रयागराज महाकुंभ में लगे महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को स्थानीय प्रशासन के द्वारा भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर रोके जाने से काफी गहमा गहमी हो गई जिसको देखते हुए सन क्लब सोसायटी के द्वारा रुक श्रद्धालुओं के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था बनाई गई जिसे श्रद्धालु पाकर काफी सराहना कर रहे हैं सोसायटी के पदाधिकारी प्रभात कुमार सुमन कुमार गुप्ता रविंद्र जायसवाल अरविंद कुमार गुप्ता अविनाश अग्रवाल महेंद्र गुप्ता मनीष मद्धेशिया मुकेश केसरी गोलू तिवारी महेंद्र गुप्ता सहित सारे लोग लग रहे।