2 फरवरी 2025 दिन रविवार प्रातः 11:00 बजे से लटिया परिसर से सीधा प्रसारण आप सब राष्ट्रप्रेमियों तक ।
भारतीयता से ओत-प्रोत लटिया महोत्सव का आयोजन सम्राट अशोक क्लब ” की 29वीं संगीति पर
भारत लेनिन अमर शहीद “बाबू जगदेव प्रसाद जी” के जन्म दिवस के मंगल अवसर पर आयोजित कार्यक्रम 02 फरवरी 2025 को मुख्य अतिथि के रूप में माननीय पूज्य भंते पोम्न्युन सुनीम (संस्थापक- जुंगतो सोसाइटी कोरिया)
गरिमामई उपस्थिति :- पूज्य भंते धम्मदीप ( चेयरमैन- कोरिया इंडिया फ्रेंडशिप रिलेशन एसोसिएशन) के आगमन पर इस एतिहासिक यादगार पलों को सम्राट अशोक क्लब भारत के शोसल मीडिया टीम द्वारा सुबह 11:00 बजे से लाइव किया जाएगा।
जो क्रांतिकारी साथी किन्हीं कारणों से इस महोत्सव में नहीं पहुंच पा रहे हैं। वह घर बैठे पूरे कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं।
सम्राट अशोक क्लब भारत के फेसबुक पेज का लिंक जिस पर कार्यक्रम लाइव होगा
सम्राट अशोक क्लब भारत