A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रथ को रवाना करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि प्रचार रथ 6 दिनों तक सभी प्रखंडों के पंचायत में भ्रमण करेगा। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन, एचआईवी /एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर पेंशन योजना, सर्वजन पेंशन के अलावा राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा।

इसके अलावा केंद्र सरकार की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी।

ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी।

इस अवसर पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एडीएम (सप्लाई) श्री जियाउल अंसारी, डीएलओ श्री राम नारायण खलको, एनडीसी श्री दीपक कुमार दुबे, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय कुमार झा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Team PRD Dhanbad

Back to top button
error: Content is protected !!