उत्तर प्रदेशबस्ती

आगामी आरक्षी गण की ट्रेंनिंग के दृष्टिगत बस्ती पुलिस लाइन/ आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण

 

प्रेस विज्ञप्ति
दिनाँक-07.02.2025
परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती ।

**डी0आई0जी0 बस्ती द्वारा
आगामी आरक्षी गण की ट्रेंनिंग के दृष्टिगत बस्ती पुलिस लाइन/ आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण|* *
कमियों को दूर करने हेतु सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश|

आज दिनाँक-07.02.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री दिनेश कुमार पी0 द्वारा प्रस्तावित आगामी आरक्षीगण की ट्रेनिंग के दृष्टिगत पुलिस लाइन बस्ती का भ्रमण कर आर टी सी बैरक,विजली, पंखा ,स्नान घर,शौचालय,पानी आदि मूलभूत सुविधाओ के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया|

डीआईजी बस्ती द्वारा सम्बंधित को निम्नलिखित निर्देश दिए गये-
1 डीआईजी बस्ती द्वारा पुलिस लाइन में प्रस्तावित आरक्षीगण की ट्रेनिंग के दृष्टिगत पुलिस लाइन का भ्रमण कर आरटीसी बैरक,शौचालय,स्नानागार,पानी आदि मूलभूत सुविधाओ का निरीक्षण किया गया |
2 आर टी सी बैरक में गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में कूलर, पंखे व वल्व लगवाने ,तख्त तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया |
3 पर्याप्त संख्या में शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था उच्च सफाई के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया |
4 रिक्रूट आरक्षियों के आगमन के पूर्व आरटीसी वैरक के आसपास घास आदि की सफाई करा ली जाये तथा क्षमता से अधिक रिक्रूट आरक्षियों को बैरक में न रखा जाये।
5 प्रस्तावित आरक्षीगण की ट्रेनिंग सभी मूलभूत सुविधाओ की कमियों की पूर्ति कर अच्छे ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

सोशल मीडिया सेल
रेंज कार्यालय, बस्ती।

Back to top button
error: Content is protected !!