
बस्ती मण्डल
तकनीकी शिक्षा से खुलेंगे ज्ञान, विज्ञान के नये द्वार -संजय शुक्ला
बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में बेसिक शिक्षकों का डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग और कंप्यूटेशनल थिंकिंग और माध्यमिक शिक्षकों का नेतृत्व क्षमता संवर्धन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का समापन शुक्रवार हुआ। जिसमें बेसिक के 200 शिक्षक और माध्यमिक के 36 प्रधानाचार्यध्प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बेसिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि वर्तमान समय तकनीकी शिक्षा का है। परिषदीय स्कूल के छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार तत्पर है। अभी तक छात्रों को कंप्यूटर के विषय का ज्ञान न होने से वह पिछड़ रहे थे। माध्यमिक के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि प्रधानाचार्यों में विद्यालय प्रबंधन सहित टीम लीडर के बेहतर गुण विकसित हों। जिससे विद्यालय के संचालन और विद्यार्थियों को पाठ्रयक्रम के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके लिए नेतृत्व एवं क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया गया है। बेसिक के प्रशिक्षण प्रभारी कुलदीप चौधरी और माध्यमिक के प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रविनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में संदर्भदाता रमेश विश्वकर्मा, विमल आनंद, शालिनी द्विवेदी, राजेश सक्सेना, आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा राकेश पाण्डेय द्वारा शिक्षकों को नेटवर्किंग, जीमेल, इंटरनेट, एमएस पेंट व एमएस वर्ड, नेतृत्व क्षमता, नवीन ज्ञान, कौशल के साथ मनोवृतियों को सुदृढ़ करने, विद्यालयी स्टाफ के लिए अनुकूल माहौल का निर्माण करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अलीउद्दीन, डॉ गोविन्द, वंदना चौधरी, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, शशि दर्शन त्रिपाठी, कल्याण पाण्डेय, अमन सेन आदि उपस्थित रहे।