A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार Crime Haridwar February 10, 2025 RahulLeave A CommentOn युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार बद्रीविशाल ब्यूरो हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हुए हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर निवासी तुषार पुत्र अशोक कुमार ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि पीठ बाजार निवासी सुहैल उर्फ धन्नी पुत्र महमूद खान ने उसके भाई पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के घर दबिश दी,लेकिन आरोपी फरार हो गया। आज सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हमले के आरोपी को ज्वालापुर स्थित लाल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पंकज कथुरिया
हरिद्वार (उत्तराखंड)
युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार







हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हुए हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर निवासी तुषार पुत्र अशोक कुमार ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि पीठ बाजार निवासी सुहैल उर्फ धन्नी पुत्र महमूद खान ने उसके भाई पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के घर दबिश दी,लेकिन आरोपी फरार हो गया।

आज सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हमले के आरोपी को ज्वालापुर स्थित लाल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!