
पीलीभीत। बिलसंडा नगर के बीसलपुर रोड पर ट्रक के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। पास के दुकानदारों और राहगीरों ने आग पर काबू पा लिया। रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक ट्रक बीसलपुर की ओर से बिलसंडा आ रहा था। नगर के तिकुनिया कमल पार्क से 50 मीटर पहले बीसलपुर रोड पर ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जल्द ही ट्रक को रोककर ड्राइवर ने आग बुझाना शुरू किया। मौके पर राहगीर और दुकानदार भी इकट्ठा हो गए। ट्रक में लगी आग पर पानी आदि डालकर काबू पाया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि आग लगने के कारण व तकनीकी खराबी के चलते ट्रक रोड पर खड़ा रहा। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रही। राहगीरों को निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।