A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

कूडो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से जीते 17 नेशनल मेडल

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।जिले के ग्राम भैंसा के रहने वाले शैलेंद्र सिंह कुर्मी ने कूडो खिलाड़ी में अपनी प्रतिभा से 2019 से 2023 तक 17 नेशनल मेडल प्राप्त किए है। वे बताते हैं कि उन्होंने कूडो खेल में 2019 से 2023 तक कुल – 17 नेशनल मेडल जीते हैं। कूडो खिलाडी शैलेन्द्र बताते है कि उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान कक्षा 10 वीं से ही कूडो खेलना प्रारंभ कर दिया था। उन्होंने बताया कि पहला गोल्ड मेडल 2019 में ऑल इंडिया नेशनल कूडो टूनामेंट खंडाला में जीता, हाल ही में 2023 में हिमाचल प्रदेश में आयोजित कूडो टूर्नामेंट में लगातार तीन मेडल जीते, वर्तमान में खेल परिसर में कोच हरिकांत तिवारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे है।उन्होने बताया कि भारत में होने वाले कूडो नेशनल एसजीएफ़आई, ओपन नेशनल, नेशनल फेडरेशन कप, अक्षय कुमार इंटरनेशनल (कूडो इंटरनेशनल) में भाग लिया है। जिसमें उन्होने 14 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल, 1 ब्राँज मेडल जीते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर जापान में कूड़ो वर्ल्ड चौंपियनशिप में भारत की ओर से नेतृत्व किया। उन्होने अपनी सफलता कोच हरिकांत तिवारी ( जनरल सेक्रेट्री ऑफ कूडो फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश) और कूडो अधिकारी मोहम्मद एजाज खान ( ज्वाइंट सेक्रेट्री ऑफ कूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया) के मार्गदर्शन में 17 मेडल पर जीत दर्ज की।

Back to top button
error: Content is protected !!