A2Z सभी खबर सभी जिले की

रामनगर में कक्षा द्वादश के भैया बहनों का (Farewell Party)विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

 मोहम्मद जावेद पत्रकार

आलापुर (अम्बेडकरनगर) विद्या भारती विद्यालय जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर में कक्षा द्वादश के भैया बहनों का (Farewell Party)विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रांगण में उपस्थित बार एसोसिएशन आलापुर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ उपाध्याय , सुनीत द्विवेदी वर्तमान अध्यक्ष बार एसोसिएशन आलापुर विद्यालय के प्रबंधक अंजनी कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ। मालूम हो अतिथि परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संतोष तिवारी द्वारा कराया गया परिचय के साथ-साथ मंचस्थ अतिथि बन्धुओ को अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में भैया बहनों ने अत्यंत मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर लिया प्रमुख कार्यक्रमो मे स्वागत गीत एकादश की बहनों द्वारा, प्रेरणा गीत बहन रक्षा द्वारा, भजन हिमांश 11, विदाई पर उद्बोधन बहन आस्था द्वारा, नृत्य.. अधुरम मधुरम कक्षा 11 की बहनों द्वारा, स्कूल लाइफ पर आधारित प्ले कक्षा 11 के भैया बहनों द्वारा ,विदाई गीत बहन साक्षी सिंह द्वारा, प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के कौशल विकास से संबंधित खेलों का भी आयोजन किया गया है जिसमें विजेता भैया बहनों को मंच पर पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भैया बहनों को अत्यंत प्रेरणादायक प्रसंग सुनाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रधानाचार्य ने कहा की जीवन में सफलता के लिए अनुशासन, कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास, दूर दृष्टि, और पक्का इरादा, इन पांच बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जो विद्यार्थी अपने जीवन को सफल बनाने के लिए प्रयास करेगा, उसे निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। भैया वहनों से अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आप जिस भी कालेज या यूनिवर्सिटी मे जाएंगे, वहां अपने परिवार और विद्यालय के प्रदत्त संस्कारों का निश्चित रूप से पालन करेंगे। अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Back to top button
error: Content is protected !!