
जिले की चारों तहसीलों पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 329 मामले आए। इनमें 34 मामलों का जिले के अफसरों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिए। वहीं शेष मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अफसरों को सौंप दिया गया। डीएम प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने चुनार तहसील में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उसका निस्तारण किए।
चुनार संवाद के मुताबिक डीएम प्रियंका निरंजन के समक्ष 72 प्रार्थना पत्र आए। उन्होने चार मामलों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ मामलों का निस्तारण करने के लिए सौंप दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि
प्नर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में समस्या सुनती डीएम प्रियका निरजन साथ में मौजूद एसपी सीमेन वर्मा व अन्य अधिकारी। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में यदिगुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मौके पर स्वंय जाकर निस्तारण करें, जिससे शिकायतकर्ता की संतुष्टि व गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित हो सके।सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल की अधाक्षता में हुआ। एडीएम के समक्ष 137 मामले आए। उन्होंने 15 सामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिए। शेष के निस्तारण को संबंधित विभाग के अफसरों को सौंपा दिए। एसडीएम सदर गुलाब चंद, सीओ सदर अमर बहादुर, तहसीलदार सदर हेमंत कुमार, नायब तहसीलदार ज्योति सिंह व खण्ड विकास अशिकारी मौजूद रहे।अगंज संवाद के मुताबिक संपूर्ण समाधान दिवस पर अपर जिला अधिकारी (भू राजस्व) सत्य प्रकाश के समक्ष 82 प्रार्थना पत्र आए। उन्होने 11 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिए।