
आलापुर (अंबेडकरनगर) पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए क्योंकि पत्रकार समाज का दर्पण हैं पत्रकारों को समाज की जनसमस्याओं एवं पीड़ितों की आवाज को उजागर करते हुए शासन प्रशासन को समय-समय पर सजग और सचेत करने के लिए पीड़ित की आवाज बनकर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कलम का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि पत्रकार ही समाज की आवाज बुलंद करते है । उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी ने कही। मालूम हो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक रविवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल न्यौरी में संपन्न हुई। उक्त वार्षिक बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता ने जिलाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर संगठन के सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने एक सुर में अपनी सहमति जताते हुए सुनील कुमार सिंह को लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष चुना गया। तीसरी बार जिलाध्यक्ष चुने जाने पर सुनील कुमार सिंह एवं मुख्य अतिथि शरीफ मसूदी का संगठन के साथियों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। वार्षिक बैठक में संगठन के वरिष्ठतम सदस्य प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रसाद गुप्ता,पूर्व जिला मंत्री रुद्रप्रताप सिंह, जिला महामंत्री हरिश्चंद्र यादव, पूर्व जिला मंत्री जयराम यादव को संगठन की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।।इस अवसर पर प्रीमियर हॉस्पिटल न्यौरी के संस्थापक डॉक्टर मोहम्मद राशिद एम.बी.बी.एस. एम.एस. को चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी एवं जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथियों द्वारा जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उस पर मैं शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता एवं जिला उपाध्यक्ष लालमणि गोंड ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्रकारों के मान सम्मान के लिए हर स्तर पर हमारा संगठन संघर्ष करने के लिए हमेशा तत्पर है। वार्षिक बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियो एवं सदस्यों का कार्ड नवीनीकरण किया गया तथा नए सदस्यों का फॉर्म भरा गया।
वार्षिक बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव एवं कुशल संचालन तहसील अध्यक्ष जलालपुर नियाज़ तौहीद सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रुद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री हरिश्चंद्र यादव, अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी,रामप्रसाद गुप्ता,जयराम यादव, डॉक्टर घनश्याम भारती, मॉडर्न पब्लिक स्कूल न्यौरी के मैनेजर आसिफ फारुकी, लालमणि गोंड, कृष्ण चन्द्र दूबे, डी. एस. यादव, अनीस मसूदी,डॉक्टर तेज बहादुर सिंह,,अहमद शहाब, गिरजा शंकर गुप्ता, रवींद्र वर्मा, रईस सिद्दीकी, रमेश मौर्य, जितेंद्र निषाद उर्फ टाइगर, अंजलि गोस्वामी, राजेश तिवारी, विजय कुमार, राम बहादुर यादव,सत्य प्रकाश मिश्रा ,दिनेश वर्मा ,सुनील कुमार गोंड ,मनोज मद्धेशिया, शिवकुमार शर्मा ,प्रेमचंद यादव, बागीश तिवारी, राजेश तिवारी, कृष्ण सिंह, रविंद्र यादव, प्रदीप कुमार, विक्रमादित्य यादव, धीरेन्द्र कुमार पांडे, मोहम्मद सलमान सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।