A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सदर तहसील परिसर कर्वी में भारतीय किसान यूनियन की मासिक किसान पंचायत संपन्न

 

सदर तहसील परिसर कर्वी में भारतीय किसान यूनियन की मासिक किसान पंचायत संपन्न हुई,जिस पर दर्जनों गांवों के किसान उपस्थित रहे।किसानों द्वारा पंचायत को अवगत कराई गई समस्याओं के निस्तारण हेतु प्राप्त बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा करते हुए उप जिलाधिकारी महोदया चित्रकूट को संबोधित मांग पत्र सोपा गया।समस्याओं पर प्रमुख बढ़ते हुए मौसम की स्थिति का जायजा लेते हुए गांवों में बिगड़े समस्त हैंडपंपों को तत्काल बनवाते हुए/रिबोर कराते हुए से व्यवस्थित कर सुविधा उपलब्ध कराई जाए,जायद सत्र में बोई जाने वाली फैसले जैसे मूंग,उड़द के बीज पर्याप्त मात्रा में ससमय किसानों को उपलब्ध कराया जाए,विरासत के लंबित मामलात का तत्काल निस्तारण कराएं एवं सिंचाई विभाग की भ्रष्ट व्यवस्था पर निगाह रखते हुए अंतिम दौर की सिंचाई पर पूर्ण क्षमता के साथ नहरें चलाई जाए साथ ही मुख्य रूप महोदया को अवगत कराया गया गांव में नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव)जिन्होंने शासकीय कार्यालय (B.D.O दफ्तर)के अतिरिक्त अलग-अलग कोनों में अपने निजी कार्यालय बना रखे हैं वहां पर किसानों को अकेले बुलाते हुए सुविधा शुल्क लेने जैसी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उन पर तत्काल रोक लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए पर चर्चा हुई।बैठक में मंडल पदाधिकारी छेदीलाल सिंह, तहसील उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, श्रीकेशन राजपूत,कमलेश सिंह, राममिलन, दिनेश, विजय त्रिपाठी, गजराज यादव, शिव संपत,मोहनलाल, संत गोपाल एवं साधु प्रसाद सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

बाइट शैलेंद्र सिंह(एडवोकेट)सदर तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन जनपद- चित्रकूट इकाई

ब्यूरो चीफ गिरजा शंकर अवस्थी वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ बांदा

Back to top button
error: Content is protected !!