A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिद्धार्थनगर पुलिस दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया

आरोपियों को कोर्ट में पेश करके भेजा गया जेल

सिद्धार्थनगर पुलिस ने कार्रवाई में धारा 409 आईपीसी के तहत वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कांत सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकदमा दोनों आरोपियों को जमुवार नाले के पास से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कुनगाई थाना इटवा, सिद्धार्थनगर निवासी अंकुर दूबे (पुत्र प्रेमनारायण दूबे) और बनबदिया पोस्ट भानपुर, बस्ती निवासी ओमप्रकाश पांडे (पुत्र चक्रधारी पांडे) शामिल हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!