A2Z सभी खबर सभी जिले कीझारखंड
Trending

कलश यात्रा में शामिल हुए पूर्व विधायक,208 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा

उधवा/साहिबगंज : साहिबगंज के उधवा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में गुरुवार को सात दिवसीय आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया. इधर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ को लेकर गाजे-बाजे के साथ 208 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रथम दिन गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ कुंवारी कन्याओं के द्वारा कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो कलश यात्रा उधवा चौक,पाकीजा मोड़,सोमवारी हाटपाड़ा होते हुए भुदेव टोला स्थित नदी में जल भरकर कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर वापस कथा स्थल पहुंचकर मंत्रउच्चारण के साथ कलश की स्थापना की। वहीं कमेटी के अध्यक्ष निमाई मंडल ने बताया कि बिहार के पूर्णिया जिले से प्रमोद गोस्वामी जी महाराज के द्वारा कथावाचक किया जाएगा। साथ ही बताया कि प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। वहीं पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। कहा कि इस तरह आयोजन होने से आपस में प्रेम बढ़ता है। उन्होंने इस तरह के आयोजन को लेकर कमेटी तथा ग्रामीणों के प्रति आभार जताया है। मौके पर कमेटी के सचिव कुश रविदास,कोषाध्यक्ष धर्मराज मंडल,संदीप मंडल,महेश साहा,तरूण साहा,दिलीप मंडल,तारा चंद्र मंडल,रामानंद साहा,विक्रम सरकार,सुनील प्रमाणिक सहित अन्य मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!