A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

सरस्वती विद्या निकेतन के वार्षिकोत्सव में हुए कई रंगारंग कार्यक्रम

 

*कतरास:* बुधवार को मोहलीडीह हीरापुर में स्थित सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में वार्षिकोत्सव पर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बच्चे बच्चियों ने समाज में व्याप्त बुराइयों, मोबाईल के दुष्प्रभाव, शिक्षा का महत्व, फिल्मी गानों, भक्ति गानों, देश भक्ति गानों पर कई बेहतरीन अभिनय किये। देश की सीमा पर देश के वीर जवान कैसे देश की रक्षा करते हैं और पुलवामा अटैक के पश्चात भारतीय सेनाओं ने किस प्रकार पाकिस्तान में घुसकर अपने शहीद जवानों का बदला लिया था उसका शानदार अभिनय प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

वहीं स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि स्कूल ह्यूमन बीइंग काइंड एंड हैप्पी संस्था से जुड़ा हुआ है। स्कूल के शिक्षक व स्नैक कैचर एक्सपर्ट राणा प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त संस्था मानव जनकल्याण, सामाजिक कार्य सहित जीव जंतुओं की सुरक्षा और संरक्षण के लिए कार्य करती है। अधिकांश कार्य जीवों के संरक्षण के लिए करती है। संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो को वीडियो के रूप में भी दिखाया गया। उपस्थित सभी अभिभावकों व आगंतुकों ने कार्यक्रम एवं संस्था की प्रशंसा की। अतिथि के रूप में आये डॉ मधुमाला, मानवाधिकार संगठन के शिवेश विश्वकर्मा, आरटीआई कार्यकर्ता सह पत्रकार अरबिन्द सिन्हा, सौरभ प्रकाश आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी, सतीश सर, अशोक सर, राहुल सर, मनीष सर, आशा मैम, सपना मैम, रजनी मैम, बिजेता मैम, सोनी मैम, अनुपमा मैम, अंजली मैम सहित स्कूल और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!