A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्वर्गीय पत्रकार देवेंद्र यादव के 47वें जन्म दिवस पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता

स्वर्गीय पत्रकार देवेंद्र यादव के 47वे जन्म दिवस पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता

स्वर्गीय पत्रकार देवेन्द्र यादव के 47वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पंचम सीनियर छात्र-छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बाल भारती स्कूल स्कीम 8, अलवर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुभाष अग्रवाल द्वारा देवेन्द्र यादव के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उसके पश्चात् प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें छात्र वर्ग में 8 टीम एवं छात्रा वर्ग में 6 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले नॉक ऑउट की तर्ज़ पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पुरुष वर्ग में रायबका क्लब और आदिनाथ कल्ब के बीच खेला गया। जिसमें रायबका ने आदिनाथ कल्ब को नज़दीकी मुकाबले में 41-40 से हराकर जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में बाल भारती कल्ब और आरटीआर क्लब के बीच खेला गया जिसमें बाल भारती कल्ब ने आरटीआर क्लब को 27- 20 से हराकर जीत हासिल की। दूसरे दिन के मुकाबले में आरआर क्लब ने प्रताप वॉरियर्स को 53- 47 से हराकर जीत दर्ज की, अगला मैच रेवाड़ी क्लब और आरटीआर क्लब के बीच खेला गया जिसमें रेवाड़ी क्लब ने 59- 38 से मुकाबला जीता, पुरुष वर्ग में हस्टलर क्लब को बाई का फ़ायदा मिला। और टीम ने सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई।प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फ़ाइनल मुकाबले देवेन्द्र यादव के जन्मदिन पर सुबह और शाम की पारी में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर दौरान एडवोकेट योगेश भेड़ी, अजय चौधरी,विशन कालरा, गोपाल शर्मा, अर्चना जैन, अश्विनी जावली, रणवीर सिंह ,रोहित शर्मा, कौशल शर्मा, सीमा सैनी, अर्जुन सिंह, निर्णायक के रूप में कंवर पाल सिंह, हरि दत्त वशिष्ठ, चेतना गुप्ता, रविना पूनिया , प्रदीप शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!