बलिया

प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने किया नगर थाना का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने किया नगर थाना का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

बस्ती। जनपद में अपराध नियंत्रण और आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह ने 23 फरवरी 2025 को थाना नगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, भोजनालय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, और सीसीटीएनएस कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के उचित रखरखाव एवं थाना परिसर की स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को सतर्क रहते हुए अपराध नियंत्रण और आगामी महाशिवरात्रि के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियों के निर्देश दिए।

उन्होंने शासन-प्रशासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों को साझा करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राम प्रहरियों को इनका कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया। साथ ही, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा और रात्रि गश्त को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक के इस निरीक्षण से पुलिस बल में सतर्कता और अनुशासन को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!