बलिया।ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति योजना के अंतर्गत खंड विकास कार्यालय बैरिया के सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रधान, पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन योजना पर विस्तृत जानकारी दी। ग्राम पंचायतों में टंकी द्वारा पानी की सप्लाई, पानी की गुणवत्ता, प्रधान के दायित्व, कार्यकाल के दौरान सीसीरोड, इंटरलॉकिंग, पानी की टंकी की समय से साफ-सफाई, जल से फैलने वाली बीमारियों और बचाव के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्थापित स्वच्छ पेयजल मिशन के अंतर्गत टंकी से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी की गुणवत्ता की जानकारी एवं जेजेएम से जुड़ी तकनीकी की जानकारी देकर जागरूक किया।मौके पर सहायक विकास अधिकारी उमेश सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी रितेश राय मुकेश सिंह राज्य प्रशिक्षक अंजनी कुमार गिरी तकनीकी प्रशिक्षक अनूप यादव प्रधान अरुण यादव मनोज निषाद अमरदेव यादव शिवजी सिंह बृजेन्द्र सिंह डॉ अरुण यादव आदि उपस्थित रहे।
2,503 Less than a minute