उत्तर प्रदेशबलिया

बलिया में किशोरी को अगवा की दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

बलिया में किशोरी को अगवा की दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

यूपी बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में एक युवक ने किशोरी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को 26 जनवरी की शाम को ओझा का छपरा गांव निवासी प्रकाश चौहान (19) ने अमित उर्फ चंदन (22) की मदद से अगवा कर लिया।

प्रकाश ने किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। बांसडीह रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश पांडेय ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर प्रकाश और अमित के खिलाफ (पॉक्सो) अधिनियम तथा बीएनएस की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पांडेय के मुताबिक, पुलिस ने किशोरी को अपहर्ताओं के चंगुल से शुक्रवार को मुक्त करा लिया और प्रकाश चौहान तथा अमित उर्फ चन्दन पुत्र राजेन्द्र राजभर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!