
बदायूं जिले के तहसील बिसौली के ग्राम रहेड़िया में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में निकली जा रही है कलश यात्रा जिसमें माताओं बहिनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कलश यात्रा में भगवान शिव पार्वती की झाकी निकाली गई । ग्राम रहेडिया के सभी मंदिर और गांव के चारों तरफ कलश यात्रा निकाली आज श्रीमद् भागवत कथा का पहला दिवस है ।