
बदायूं जिले से खबर तहसील बिसौली के ग्राम नौली में हुआ यज्ञ का समापन दिवस। भक्तगणों का लगा तांता भगवान के भक्तों ने यज्ञ कुंड के लगाए परिक्रमा और किया भगवान को प्रणाम।आज यज्ञ कुंड की पूर्ण आहुति हुई । यज्ञ के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे भक्त गण ओर सभी ग्राम वासियों ने ग्रहण किया प्रसाद